योगी सरकार ने मांगी इस विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट, होगी परफॉर्मेंस की जांच

यूपी की योगी सरकार ने राज्य के टैक्स डिपार्टमेंट से भ्रष्ट अधिकारियों की सूची मांगी है. जोन स्तर पर सबसे खराब परफॉर्मेंस और खराब छवि वाले अधिकारियों के नाम मंगाकर उनकी एक सूची बनाई जाएगी और एक-एक अधिकारी की डिटेल शासन के पास भेजी जाएगी.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर विभाग (State Tax Department) में सबसे भ्रष्ट और खराब छवि वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. इसमें जोन स्तर पर सबसे खराब परफॉर्मेंस और खराब छवि वाले अधिकारियों के नाम मंगाकर उनकी एक सूची बनाई जाएगी और एक-एक अधिकारी की डिटेल शासन के पास भेजी जाएगी. यहां सबकी परफॉर्मेंस को लेकर एक मानक तय किए गए हैं जिसकी कसौटी पर फेल होने वाले अधिकारियों के नाम सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे जाएंगे. प्रमुख सचिव राज्य एवं देवराज ने राज्य कर की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने समीक्षा बैठक की दौरान अपर आयुक्त ग्रेड वन और अपर आयुक्त ग्रेड 2 को निर्देश दिए की एसआईबी (विशेष जांच दल)और सचल दल के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों में खराब अधिकारियों के नाम और डिटेल उनका तत्काल बताएं. इसके लिए कुछ मानक जारी किए गए हैं और अगर वे उन मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनकी रिपोर्ट बनाकर सीधे शासन को भेजी जाए.

बनाए गए स्टैंडर्ड में -  SIB, टैक्स कलेक्शन की स्थिति क्या है? कैसे प्रोफाइल की गुणवत्ता है ? रिपोर्ट भेजें और उसके स्तर की गुणवत्ता सामान्य छवि सचल दल कितना टैक्स कलेक्शन ? वाहन चेकिंग के अगेंस्ट टैक्स चोरी करने वालों की वाहनों की संख्या ? स्कैनिंग टैक्स कलेक्शन पर कितना इंपैक्ट पड़ा? 50000 से कम के बिलों का संकलन व टैक्स कलेक्शन का क्या इंपैक्ट पड़ा ? अधिकारी की सामान्य छवि ?

Advertisement

हालांकि लिस्ट बनाने के इस फैसले के बाद अधिकारियों में दो फाड़ हो गई है जिसमें यह बताया गया है कि बड़े अधिकारियों से ग्रेड 2 के अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी गई है. इसका क्या मतलब है कि जो बड़े अधिकारी ग्रेड वन के हैं वह पाक- साफ हैं? इसी बात पर अधिकारियों में भी दो फाड़ हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement