उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव के पास जंगल में मृत पाई गई महिला की पहचान हो गई है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला के परिवार ने उसके पति पर सालों से चली आ रही घरेलू हिंसा के बाद हत्या का आरोप लगाया है. एक एजेंसी को जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि मठोली निवासी हाकिम सिंह ने शव की पहचान अपनी बेटी रचना के रूप में की है.
रचना का शव वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के धौरेरा गांव के पास जंगल में मिला. कुमार के अनुसार रचना की शादी छाता क्षेत्र के भदौल गांव निवासी रवि से हुई थी. उसका पति शराबी था, जो अक्सर उसका शारीरिक शोषण करता था और शादी के पांच साल बाद भी बच्चा न होने का आरोप उस पर लगाता था.
यह भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर मर्डर केस: पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
मंगलवार को रवि ने रचना के परिवार को बताया कि वह तीन दिन से लापता है और संपर्क करने के प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है. उसने दावा किया कि जब उसने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला.
जिसके बाद रचना के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने पीड़िता के शव के पास चूड़ियों का एक बड़ा बैग बरामद किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन गायब था. उसके कान में एक ईयरबड मिला. शुरुआती पूछताछ के दौरान रवि ने बताया कि उसने रचना के लिए एक दिन पहले बाजार से बड़ी मात्रा में चूड़ियां खरीदी थीं. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि रवि अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और अब वह गायब हो गया है.
फिलहाल पुलिस सक्रियता से उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया गया है और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही रवि को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
aajtak.in