UP Weather: यूपी में मौसम ने ली करवट, लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर से बढ़ी गलन वाली सर्दी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज सुबह से ही लखनऊ समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश होने से और शीतलहर चलने से गलन वाली सर्दी महसूस की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है. ं

Advertisement
Weather Weather

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं,शीतलहर के कारण लखनऊ समेत कई जिलों में गलन वाली सर्दी महसूस की जा रही है.

लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बदली मौसम की चाल

लखनऊ में देर रात से मौसम बदल गया. आधी रात के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई और सुबह से भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. बादल छाए हुए है और हवाएं भी चल रही हैं.लखनऊ में सीजन की पहली बारिश के बाद ठिठुरन का अहसास हो रहा है. आईएमडी की मानें तो अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कहीं-कहीं बौछारें पड़ेंगी. लखनऊ में सुबह के समय धुंध और कोहरा भी छाया हुआ था. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. 

Advertisement

IMD के मुताबिक, लखनऊ में आज पूरे दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं. उसके बाद 25 और 26 दिसंबर को कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, 27 दिसंबर से लखनऊ का मौसम फिर बदल सकता है और गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



मौसम विभाग के मुताबिक, नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल आएगी. वहीं, 26 से 28 दिसंबर के बारिश होने से लखनऊ में गलन वाली सर्दी बढ़ जाएगी. लखनऊ के अलावा कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में सुबह से हो रही हल्की बरसात ने प्रयागराज में ठंड बढ़ा दी है. प्रयागराज में सुबह और शाम के समय ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में बीते दिनों आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी नमी आ रही है. बादल बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से यूपी के कई जिलों में धुंध और कोहरा छा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement