उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की जेल में बंद 26 वर्षीय अंडरट्रायल कैदी सादिक ने पेट दर्द की शिकायत के बाद दम तोड़ दिया. सादिक को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल अधिकारियों ने बताया कि सादिक ने पेट दर्द की शिकायत की थी, इसके बाद तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.
एजेंसी के अनुसार, जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि मृतक की मृत्यु के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या थी.
सादिक की गिरफ्तारी बुधाना शहर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई थी. मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगी थी. पुलिस ने बताया कि सादिक को 17 अगस्त 2025 को हुई हत्या के मामले में नामजद किया गया था. इस घटना में दलित युवक मोनू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि मोनू पर चोरी का संदेह था और इसी आरोप में उसकी हत्या हुई थी.
सादिक पर आरोप था कि वह इस हत्या में शामिल था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी की भूमिका स्पष्ट करने के लिए विभिन्न साक्ष्य और गवाहों से पूछताछ की जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि कैदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है. मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही सादिक की मौत की असली वजह और किसी की लापरवाही के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी.
aajtak.in