मौनी अमावस्या पर 1000 अतिरिक्त बसें चलेंगी, महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा फैसला

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (META AI)

आशीष श्रीवास्तव

  • प्रयागराज/लखनऊ,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1000 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. इससे पहले परिवहन निगम ने मौनी अमावस्या पर 7000 बसों के संचालन की योजना बनाई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज में बने 9 अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं. इसमें रुकने, कंबल, चाय आदि की व्यवस्था शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने बसों में फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement

परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए एक प्लान तैयार किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो, उन्हें अस्थाई बस स्टेशनों पर रुकने की व्यवस्था की जाए.

बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है.

प्रयागराज महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग रेल रूट्स पर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ, प्रयागराज के आसपास के बड़े स्टेशनों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में सुंदर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रेलवे ने प्रयागराज जाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement