शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने कार से कुचला, युवती की मौत, 3 महीने बाद लेती सात फेरे

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने छात्रा को कार से कुचलकर मार डाला. उसकी तीन महीने बाद शादी होने वाली थी. इस वजह से आरोपी नाराज था. उसने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन मृतका ने उसे ठुकरा दिया था.

Advertisement
गोरखपुर में युवती को कार से कुचलकर मार डाला गोरखपुर में युवती को कार से कुचलकर मार डाला

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

गोरखपुर में कॉलेज जाने के लिए चौराहे पर ऑटो का इंतजार कर रही लड़की को एक कार चालक ने कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद कार भी डिवाइडर से जा टकराई. इससे कार चला रहा युवक भी घायल हो गया है. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना गीड़ा थानाक्षेत्र के बरहुआ की है. 

Advertisement

बताया जाता है कि छात्रा की कार से कुचलकर जान लेने वाला युवक उससे शादी करना चाहता था. युवती की 3 महीने बाद किसी और से शादी होने वाली थी. इस वजह से आरोपी नाराज था. यही कारण है कि उसने इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम दिया. आरोपी की पहचान प्रिंस यादव के रूप में हुई है. 

घटना के बाद डिवाइड से टकराई कार, आरोपी घायल
घटना के बाद आरोपी की कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस वजह से वह भी चोटिल हो गया. कुशीनगर जिले के सुकरौली के रहने वाले प्रिंस यादव का छात्रा के गांव में ननिहाल है. ननिहाल के बहाने वह छात्रा के गांव आता था. 

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
बताया जाता है कि उसने युवती से शादी करने की इच्छा जताई थी. तब छात्रा ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी वे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement