अयोध्या: 'बेटे ने किया रेप तो करा दी शादी, अब ससुर भी... ', BJP नेताओं के सामने फफक पड़ी युवती

अयोध्या में नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेताओं के सामने एक और विक्टिम पहुंच गई. उसने अपने ससुर और पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई और रोने लगी.

Advertisement
अयोध्या में एक अन्य रेप पीड़िता बीजेपी नेताओं से गुहार लगाती हुई अयोध्या में एक अन्य रेप पीड़िता बीजेपी नेताओं से गुहार लगाती हुई

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप और सपा नेता पर इसका आरोप लगने के बाद पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात करने भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उसके घर पहुंचा हुआ था. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जब बीजेपी नेता प्रेस वार्ता कर रहे थे, तभी एक युवती वहां पहुंची और रो-रोकर खुद को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगी. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने उस युवती से भी बात की और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. तब उसने बताया कि उसके साथ किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपनों ने ही दुष्कर्म किया है. 

Advertisement

अयोध्या जनपद की ही रहने वाली एक अन्य पीड़िता ने बीजेपी डेलिगेशन के सामने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई. उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि एक युवक के साथ उसकी दोस्ती थी. उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तो दबाव बनाकर उन दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई.

रेप करने वाले आरोपी से करा दी गई शादी
शादी के बाद वह उसके साथ दिल्ली चली गई. वहां वह अपने परिवार के साथ रहता था.  दिल्ली ले जाने के बाद आरोपी युवक के भाई और पिता ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. इसकी शिकायत उसने दिल्ली में की थी. बाद में  ससुराल वालों के बार-बार कहने पर उसने सुलह कर ली थी. इसके कुछ समय बाद ही वह अपने पति के साथ उसके पैतृक गांव चली आई और रहने लगी. 

Advertisement

मंत्री ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
पीड़िता ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री और ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के सामने रोते हुए बताया कि यहां पर उसके ससुर ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. यह बात जब उसने अपने पति को बताई तो उसने भी अपने पिता का पक्ष लिया और घर से भगा दिया. इस बात की शिकायत लेकर जब वह गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाने पर पहुंची तो उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी.

पुलिस पर भी लगाया आरोपी
पीड़िता ने बताया कि उस समय से वह लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. पीड़िता की बात सुनने के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने उसे हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़िता का कहना है कि मेरे ससुर ने मेरा रेप किया गया है. मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं जिससे मेरी शादी हुई है, जब उस पर 376 लगा था तब दबाव में उससे मेरी शादी करवा दी गई.

पीड़िता ने बताया कि उसके बाद मुझे घर में लाकर लगातार मारपीट की गई. उसके बाद मेरे ससुर ने मेरे साथ रेप किया.  उसके बाद से मैं लगातार थाने और अधिकारियों के पास दौड़ रही हूं. कोई सुन नहीं रहा. थाने के एक सिपाही तो यहां तक कहते हैं कि 50000 रुपये का इंतजाम करो तो सब पर मुकदमा दर्ज करा दूंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement