यूपी: प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों पर भड़के मंत्री गिरीश यादव, पत्रकार को दे डाली धमकी

आजतक पत्रकार ने जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य और शीतला चौकिया धाम में दोबारा पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए जाने को लेकर सवाल पूछा. इस पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है, लेकिन मीडिया द्वारा इसे नहीं दिखाया जा रहा है. यह मैंने कराया है और विकास का कार्य किया है.

Advertisement
जौनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री गिरीश यादव ने धमकी दे डाली जौनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री गिरीश यादव ने धमकी दे डाली

राजकुमार सिंह

  • जौनपुर,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछे जाने पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भड़क उठे. इतना ही नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मंत्री ने पत्रकार को देख लेने की धमकी तक दे डाली. दरअसल, बीजेपी ने सदस्यता अभियान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इसमें बीजेपी के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी पहुंचे थे. यहां उनसे जब विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो वह भड़क गए. 

Advertisement

आजतक पत्रकार ने जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य और शीतला चौकिया धाम में दोबारा पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए जाने को लेकर सवाल पूछा. इस पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है, लेकिन मीडिया द्वारा इसे नहीं दिखाया जा रहा है. यह मैंने कराया है और विकास का कार्य किया है. हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. 

चौकिया धाम के फंड को लेकर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इतनी बड़ी स्वीकृत कराई गई है, 70 साल के इतिहास में इतना पैसा कभी नहीं आया है. आज अगर देखा जाए तो रिंग रोड बन रहा है. आज गोमती नदी पर शहर के अंदर दो पुलों का निर्माण हो रहा है. यही नहीं आईटीआई में महिलाओं का ट्रेड स्वीकृत कराया गया. फायर स्टेशन बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो गया है. 

Advertisement

इसी बीच भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकार को रोकते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान को लेकर है और आप बहुत ज्यादा सवाल कर रहे हैं. इसके बाद राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है और हजारों की संख्या में लोग यहां पर सदस्य बनने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद जब प्रेस वार्ता समाप्त हुए तो तीखे सवालों से तमतमाए मंत्री आजतक के पत्रकार राजकुमार सिंह को देख लेने की धमकी देने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement