दादी को परिवार वाले करते थे टॉर्चर, पड़ोसी ने की देखभाल तो कर दिया उसके बेटे का कत्ल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स को आपसी रंजिश में धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपी परिवार घर की बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करता था और पीड़ित परिवार द्वारा उसका भोजन व सत्कार किये जाने से थे खुन्नस में था.

Advertisement
युवक की चाकू से गोदकर हत्या युवक की चाकू से गोदकर हत्या

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 4 नवम्बर की देर शाम घर लौट रहे 22 साल के शुभम राव को उसके पड़ोसियों द्वारा घेरकर उसकी हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आर्यन राव,अंश राव व इसकी मां रंभा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

आरोपियों का परिवार झगड़ालू व मनबढ़ प्रवृत्ति का है. इनके गांव में किसी से भी अच्छे सम्बंध नही है. महिला का पति भी प्रताड़ना के चलते बाहर रहकर नौकरी करता है. घर पर आर्यन 23,अंश 21 व रम्भा देवी रहती है. सास की पिछले साल मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों की मानें तो यह अपनी सास व दादी को भी काफी प्रताड़ित करते थे जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला मृतक के घर चली जाया करती थी. चूंकि पटिदारी भी थी लिहाजा मृतक के परिवार वाले भोजन वगैरह करा देते थे और बुजुर्ग महिला का आदर सत्कार कर देते थे. इससे आरोपी परिवार आए दिन झगड़ा भी करता था.

4 नवम्बर की शाम सात बजे के लगभग शुभम राव चौराहे से दूध लेकर घर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसे अपने घर के सामने घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. शुभम ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाया.उसे घायल हालत में गोरखपुर ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

SP संकल्प शर्मा ने बताया कि शुभम राव की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में सुसंगत धाराओं में शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि थाना गौरीबाजार ग्राम बखरा निवासी दयाशंकर राव की छोटी सी एक दुकान है. इनकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा शुभम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसने अभी सिपाही भर्ती की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का इंतज़ार कर रहा था. वह चार नवम्बर को अपनी बहन को छठ पर्व पर गांव लेकर आया था और अपने भांजे के लिए दूध लेकर घर लौट रहा था कि उसपर हमला हो गयाय सूचना पर एसपी एडिशनल एसपी कल दिन में घटनास्थल पर पहुंचे थे परिजनों से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement