यूपी के देवरिया में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत... हादसे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. यह हादसा पिपरा भुली गांव के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत. (Representational image) ट्रेन से गिरकर युवक की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • देवरिया,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां शनिवार की रात एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दुर्गेश प्रसाद के रूप में हुई है, जो बरहज बाजार रेलवे स्टेशन से सत्रावन की ओर जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, हादसा पिपरा भुली गांव के पास हुआ. युवक ट्रेन में सफर कर रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही बरहज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

बरहज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राहुल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई: ठाणे में दो लोकल ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, 9 घायल, स्वचालित दरवाजे लगाने का निर्णय

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्गेश प्रसाद अपने घर सत्रावन जा रहा था, उसी दौरान वह किसी तरह ट्रेन गिर गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भीड़ के कारण वह दरवाजे के पास खड़ा था और अचानक पैर फिसलने से गिर गया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा आखिर किस वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement