UP उपचुनाव: 314 शिकायतें, पुलिस एक्शन पर सवाल... काउंटिंग से ठीक पहले सपा ने की रिवोटिंग की मांग

यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही सियासी संग्राम छिड़ गया है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि पुलिस ने उपचुनाव के दौरान कई मुस्लिम मोहल्लों में कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए थे.

Advertisement
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मीरापुर एसएचओ मतदाताओं पर सर्विस गन तानते हुए दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मीरापुर एसएचओ मतदाताओं पर सर्विस गन तानते हुए दिखाई दे रहे हैं।

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

यूपी उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे लेकिन लेकिन इससे पहले 3 सीटों पर जबदस्त सियासत चल रही है. समाजवादी पार्टी ने मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की की है.

यूपी के उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग को 314 शिकायतें मिली हैं. इनमें धांधली से लेकर फर्जी वोट तक की शिकायत हैं. सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि पुलिस को यह हक नहीं है कि किसी मतदाता का वोटर आईडी चेक करे, डराए धमकाए और लाठी चला दे.चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 52 बूथों (मतदेय स्थलों) पर पुर्नमतदान (री-पोल) कराया जाय. पार्टी ने कहा है कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए रिवाल्वर तानकर, जान से मार देने की धमकी देने वाले पुलिस थाना ककरौली के पुलिस थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय, उसकी सेवाएं समाप्त की जाए. सपा ने कई अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की भी मांग की है.

मुस्लिम इलाकों में बनाए गए कर्फ्यू जैसे हालात- हसन

उन्होंने पुलिस पर बेवजह सख्ती का आरोप लगाते हुए कहा, 'पुलिस ने मुस्लिम मोहल्लों में कर्फ्यू जैसे हालात बना देना क्या लोकतंत्र के लिए अच्छी चीज है? इस तरह वो जीत जरूर जाएंगे लेकिन ये तो बेइज्जती जैसी स्थिति है. लोकतंत्र है हमारे देश में...अगर इमानदारी से चुनाव कराए जाएं और इमानदारी से काउंटिंग हो जाए तो ये (BJP) कहीं पर नहीं टिक पाएंगे. जब तक ईवीएम रहेगी तब तक बीजेपी को कोई हरा नहीं पाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को इतना गुस्सा क्यों आ रहा है, क्या यूपी उपचुनाव के नतीजों से है संबंध? । opinion

निष्पक्ष चुनाव हुए तो बीजेपी होगी साफ- अवधेश प्रसाद

वहीं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव में धांधली की. बीजेपी ने अधिकारी , पुलिस पर दबाव डाला है. चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी ने बता दिया है .. कई पुलिसकर्मी निलंबित किए गए. कई पुलिसवाले बर्खास्त होने चाहिए. हम तो मतदाता पर भरोसा रखते है लेकिन बीजेपी ने नंगा नाच किया चुनाव में. निष्पक्ष चुनाव होता तो जनता बीजेपी को हटा देती. बीजेपी साफ हो जाती अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो'

आपको बता दें कि उपचुनाव के दौरान ज्यादातर उन सीटों पर हंगामे या तनाव की खबरें आई जहां मुस्लिम वोटर बाहुल्य हैं. मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा हुआ है. मतदान केंद्रों पर भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. मुरादाबाद से एक वीडियो आया. जहां पुलिस बेरिकेडिंग के खिलाफ लोगों ने विरोध किया. ये मुस्लिम बहुल इलाके का वीडियो है.

सीसामऊ का समीकरण 
सीसामऊ सीट पर 45 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार हैं. जहां समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी पत्नी समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट हैं. बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. इस सीट पर आरोप मुस्लिम मतदाताओं को रोकने का लगाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ में हो पुनर्मतदान', धांधली के आरोप लगा सपा ने की मांग

कुंदरकी सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट सिर्फ एक बार 1993 में बीजेपी जीती थी. यानी पिछले 31 साल से बीजेपी को जीत नहीं मिली है. 60 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर भी आरोप यही लगे कि जानबूझकर अल्पसंख्यक मतदाताओं को पुलिस पहचान पत्र जांच के नाम पर रोक रही है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई की है. एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल यानी कुल पांच लोगों को चुनाव ड्यूटी से तुरंत हटा दिया है. आरोप यही लगा कि ये पुलिसकर्मी मुस्लिम वोटर के आईडी कार्ड की जांच कर रहे थे. जबकि चुनाव आयोग के मुताबिक वोटर के आईडी कार्ड की जांच का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है.

एग्जिट पोल्स

यूपी उपचुनाव में पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो उसके अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं. यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में एग्जिट पोल पर अलग अलग एजेंसियों के अलग अलग आंकड़े हैं. एजेंसियों के मुताबिक बीजेपी प्लस का पलड़ा भारी है जबकि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement