'शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हों...' गाने पर यूपी के स्कूल टीचर्स की Reels वायरल

एक छात्रा ने बताया कि मैम रील बनवाती हैं. रोटियां भी बनवाती हैं. लड़कियों से चाय भी बनवाती हैं. इतना ही नहीं बर्तन भी साफ करवाती हैं. मैडम कहती है कि लाइक करो. सातवीं क्लास के एक छात्र ने बताया कि मैडम ने एक बार उससे टॉयलेट में पानी भी डलवाया. उससे कहा कि ₹2 वाला बिस्कुट खिलाऊंगी. गांव में जाकर यह बात मत कहना.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

बी एस आर्य

  • अमरोहा ,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

यूपी के अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर्स के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसमें वो 'शराब पीते पीते जिसके हाथ कांपते हों, समझो यार का सताया हुआ है' और  'मेरी पहली-पहली मुलाकात...' जैसे गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं आरोप है कि टीचर्स ने विद्यालय के छात्रों और उनके पेरेंट्स पर चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने का दबाव बनाया है.

Advertisement

इस मामले में बच्चों और उनके परिजनों ने डीएम से शिकायत की है. इसकी जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचीं.  ये मामला जिले के खुंगावली गांव के प्राथमिक (कंपोजीट) विद्यालय का है. आरोप है कि इसी स्कूल में तैनात पुरुष टीचर की मदद से महिला टीचर्स रोजाना रील बनाती हैं. इन रील को एक चैनल पर अपलोड किया जाता है.

आरोप है कि स्कूल में बनाई जाने वाली इन रील से टीचर की कमाई भी होती है. अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी जांच करने पहुंचीं. उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहना मुमकिन है. प्राथमिक विद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि स्कूल टाइम में मैडम रील बनाती हैं. बच्चों से कहती है इन्हें लाइक करो, शेयर करो, नहीं करोगे तो हम मारेंगे. 

'मगर गांव में जाकर यह बात मत कहना'

Advertisement

दूसरी छात्रा ने बताया कि मैम रील बनवाती हैं. रोटियां भी बनवाती हैं. लड़कियों से चाय भी बनवाती हैं. इतना ही नहीं बर्तन भी साफ करवाती हैं. मैडम कहती है कि लाइक करो. मारती भी हैं. सातवीं क्लास के एक छात्र ने बताया कि मैडम ने एक बार उससे टॉयलेट में पानी भी डलवाया. उससे कहा कि ₹2 वाला बिस्कुट खिलाऊंगी. मगर, गांव में जाकर यह बात मत कहना.

'जा, जा तुझे तो सब मारते ही रहते हैं'

उससे मिट्टी भी डलवाई और गड्ढे भी बंद करवाए. उसे कमरे में बंद करके कई दिन बच्चों ने मारा. जब उसने टीचर से शिकायत की तो उन्होंने कहा 'जा, जा तुझे तो सब मारते ही रहते हैं'. कुछ ऐसा ही एक अन्य छात्र ने भी कहा. वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि वो छठी क्लास में पढ़ता है. स्कूल में बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती.

'पूजा, अंबिका, नीतू और पूनम मैडम नाचती हैं'

जब हेम सिंह सर को बुलाने जाते हैं तो वो कहते हैं कि पहले जलेबी खा लूं. जब पूरा स्टाफ एक जगह बैठा हुआ था तब हम बुलाने गए थे, तो उन्होंने कहा कि अभी आ रह हूं. टीचर्स के रील बनाते समय हेम सिंह सर मोबाइल पकड़ते हैं. पूजा मैडम, अंबिका मैडम, नीतू मैडम और पूनम मैडम नाचती हैं. 

Advertisement

देखिए वीडियो...

'वायरल वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं'

इस मामले में आरोपी टीचर अंबिका गोयल ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. हम विद्यालय के समय में मन लगाकर पढ़ाते हैं. बच्चे इसके गवाह हैं. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बच्चों को सीखने के लिए हम कभी-कभी वीडियो बनाते हैं. कुछ ऐसे ही दावे टीचर पूनम सिंह और नीतू कश्यप ने भी किए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement