बाइक को बचाने में रोडवेज बस की कार से जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की मौत... JCB से निकाले गए घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस और कार की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल हो गए. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवाया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे के दूसरी ओर चली गई. उधर सामने से आ रही कार से बस की भिड़ंत हो गई. बस की टक्कर के बाद कार का चिपटा हो गया और अंदर बैठे सवार भी उसमें बुरी तरह से फंस गए. उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ नेशनल हाइवे की है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार राठ डिपो की रोडवेज बस कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी. तभी बस के सामने अचानक बाइक सवार आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर हाइवे के दूसरी ओर चली गई. वहां लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार में फंसे लोगों को जेसीबी से निकाला गया
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई आर्टिका कार में फंसे घायलों को पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकला और उन्हें अस्पताल मे भर्ती करवाया है. जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग थाना क्षेत्र के सधीर गांव के रहने वाले थे. 

Advertisement

पुलिस कर रही घटना की जांच
कार पर सवार लोगों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे मौजूद थे. कार सवार सभी लखनऊ से लड़की देखकर वापस आ रहे थे. वहीं अजगैन कोतवाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गए हैं कि आखिर यह एक्सीडेंट कैसे हुआ और किसकी इसमें गलती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement