रो-रोकर पुलिस को दर्द सुना रहा पति...पैसे-जेवर लेकर भांजे के साथ फरार हो गई 6 बच्चों की मां

उन्नाव में एक 6 बच्चों मां अपने पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई.  पीड़ित पति न्याय के लिए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित हशीन अपने 6 बच्चों के साथ शिकायत करने उन्नाव एसपी आफिस पंहुचा जहां वह रो रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है.

Advertisement
पैसे जेवर लेकर भांजे के साथ फरार हो गई 6 बच्चों की मां पैसे जेवर लेकर भांजे के साथ फरार हो गई 6 बच्चों की मां

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक 6 बच्चों मां पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई.  पीड़ित पति न्याय के लिए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के उम्मीदों के शहर का है. अपने 6 बच्चों के साथ एसपी ऑफिस के चककर काट रहे व्यक्ति का नाम हशीन अहमद है जो पेशे से टैंपो चालक है. अपनी 5 बेटियों और एक बेटे के साथ एसपी आफिस के बाहर खड़े हशीन का आरोप है की उसकी 43  साल की पत्नी उसके 22 साल के भांजे दिलशाद के साथ एक महीने पहले घर से फरार हो गई. वह घर मे रखी बेटी और मां की लाखों की ज्वेलरी और नगदी भी लेकर भागी है. भांजा कानपुर बिठूर थाना क्षेत्र मे रहता है. इसकी शिकायत कानपुर पुलिस बिठूर थाने में भी की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement

पीड़ित हशीन अपने 6 बच्चों के साथ शिकायत करने उन्नाव एसपी आफिस पंहुचा जहां वह रो रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है कि कैसे उसकी पत्नी उसे धोखा  देकर लड़ाई झगड़ा कर उसके भांजे के साथ फरार हो गई.

उधर इस मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया की आज हशीन अहमद उम्मीदों का शहर थाना सदर उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 मई को उसकी पत्नी भांजे के साथ घर मे रखे शादीशुदा बेटी और मां के जेवर लेकर चली गई. प्राप्त तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement