जान जोखिम में डालकर 20 फीट गहरे नाले में कूदा सिपाही, युवक को बचाकर निकाला बाहर

उन्नाव में सिपाही मनोज कुमार पाल ने 20 फीट गहरे नाले में कूदकर डूब रहे युवक की जान बचाई. हादसे में दो युवक घायल हुए थे. सिपाही ने बिना जान की परवाह किए घायल को बाहर निकाला. एसपी जयप्रकाश सिंह ने बहादुरी के लिए सिपाही को सम्मानित किया. मनोज अब तक 10 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं.

Advertisement
20 फीट गहरे नाले में कूदा सिपाही, युवक को बचाकर निकाला (Photo: ITG) 20 फीट गहरे नाले में कूदा सिपाही, युवक को बचाकर निकाला (Photo: ITG)

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सिपाही ने जान की परवाह किये बैगैर 20 फ़ीट नाले में कूदकर युवक की जान बचाई मिलाकर युवक और उसकी बाइक को बहार निकाला. जानकारी होने पर एसपी जयप्रकश सिंह ने पीआरबी में तैनात बहादुर सिपाही मनोज कुमार पाल को अपनी जान जोखिम में डाल युवक की जान बचाने के लिए सम्मानित किया.  सिपाही ने बताया की अब तक वह 10 से 12 ऐसे लोगों की जान बचा चुका है. आम लोगों ने भी सिपाही के इस हौसले पर उसको बधाई दी.

Advertisement

हसनगंज थाना क्षेत्र नवई और लालपुर के बीच एक घायल युवक को देखकर पीआरबी 6107 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार पाल ने पूछताछ की. युवक ने बताया की उसका रोड एक्सीडेंट हो गया है. वह घायल है और उसका साथी 20 फीट गहरे नाले में बाइक के साथ गिर गया है, उसकी जान बचा लो.

बताया जा रहा है की इतना सुनते ही सिपाही मनोज कुमार अपनी जान की परवाह किये बगैर वर्दी में ही गहरे नाले में कूद गए और घायल युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला और जान बचाई.

नाले से सिपाही को बाहर निकलते देख स्थानीय लोगों ने मिलकर नाले में गिरी बाइक को बाहर निकाला. घायल दोनों युवकों को सीएचसी हसनगंज में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

दोनों घायल युवक में एक की पहचान लखनऊ मटियारी के 22 साल के विवेक के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान उन्नाव के कथा गांव निवासी पप्पू के रूप में हुई है. दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमे एक युवक बाइक से कूद गया और दूसरा बाइक के साथ ही नाले में गिर गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement