UP: जमीन के लालच में चाचा की हत्या, गमछे से गला घोंटकर सगे भतीजे ने दी मौत

देवरिया के सिरजम गांव में जमीन के लालच में सगे भतीजे ने चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक ने अपनी जमीन भतीजे को दी थी, लेकिन एक कट्ठा जमीन बेचने पर नाराज भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भतीजे ने सिर्फ जमीन के लालच में अपने सगे चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक हीरालाल यादव (48) ने संतान न होने के कारण अपनी पूरी जमीन अपने भाई के बेटे रामनिवास यादव को विरासत में दी थी. लेकिन जब उन्होंने अपनी जमीन में से एक कट्ठा हिस्सा मंदिर निर्माण के लिए बेच दिया, तो लालच में अंधे हुए भतीजे ने उनकी जान ले ली.

Advertisement

घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव की है. 26 जून की रात हीरालाल अपने कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान उनके भतीजे रामनिवास ने गमछे से उनका गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सुबह 27 जून को जब गांव के लोगों को जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें: देवरिया में स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है. विस्तृत जांच में सामने आया कि मृतक के कोई संतान नहीं थी और उन्होंने अपनी जमीन रामनिवास यादव को विरासत में दे दी थी. लेकिन मृतक द्वारा मंदिर निर्माण के लिए एक कट्ठा जमीन किसी अन्य को बेंचने पर रामनिवास नाराज हो गया. उसे आशंका थी कि वह बाकी जमीन भी बेंच देंगे.

Advertisement

गहन पूछताछ में रामनिवास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि वह इसी गुस्से में था और इसीलिए रात को चाचा की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है. वहीं, इस घटना ने न केवल गांव में सनसनी फैला दी है, बल्कि यह भी दिखा दिया कि कैसे जमीन के लालच में खून के रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement