देवरिया में स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
देवरिया में स्कूल प्रबंधक का कत्ल देवरिया में स्कूल प्रबंधक का कत्ल

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर एसपी विक्रांत वीर, एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई.

Advertisement

एसपी ने बताया कि हत्याकांड मामले की जांच की जा रही है. शनिवार की सुबह एक निजी स्कूल के प्रबंधक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जहां वह नियमित रूप से सोते थे. हत्या कुल्हाड़ी से की गई. रामनगर टोला में डीडीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल पर सोते समय हमला किया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी के देवरिया में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत... हादसे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिली कुल्हाड़ी

हमलावर ने भागने से पहले स्कूल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में कुल्हाड़ी फेंक दी. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि खून से लथपथ कुल्हाड़ी स्कूल के पास झाड़ियों से बरामद की गई. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से खून के धब्बे और पैरों के निशान समेत साक्ष्य एकत्र किए. फिलहाल स्कूल परिसर को सील कर दिया गया है.

Advertisement

एसपी नॉर्थ अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है, जो पहले से योजनाबद्ध हमला होने का संकेत है. पुलिस ने बताया कि पाल की पत्नी मुरारी देवी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement