प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या करने वाले शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. तिहरे हत्याकांड के 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के पास माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों का कोई सुराग नहीं है. पुलिस और एसटीएफ पर दबाव बढ़ रहा है तो मंत्री चुप्पी साधना ही बेहतर समझ रहे हैं.
कानपुर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी से जब उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के बारे में सवाल किया गया तो वह चुप्पी साधे रहे. इससे पहले नंदगोपाल नंदी ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की भागदौड़ संभाली है, तब से गुंडे-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रही है और आगे भी होती रहेगी.
20 दिन बाद भी शूटर फरार
लेकिन जब नंदगोपाल नंदी से उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों के न पकड़े जाने का सवाल पूछा गया तो मंत्री ने चुप्पी साध ली. कई बार सवाल पूछे जाने पर भी दूसरी तरफ देखते हुए आगे बढ़ते गए. गौरतलब है कि मंत्री नंदगोपाल नंदी के साथ अतीक अहमद की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसको लेकर सपा ने निशाना साधा था.
मंत्री नंदगोपाल नंदी पर लगे थे आरोप
इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की बहन ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद से मंत्री नंदगोपाल नंदी ने 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे, अब मांगने पर नहीं दे रहे हैं. वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी मंत्री नंदगोपाल नंदी और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
अतीक ने एक बड़े नेता को किया था फोन
इस बीच माफिया अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक ने जेल के अंदर से प्रयागराज के एक बड़े नेता को फोन कर मदद मांगी थी. सूत्रों से खबर है कि एसटीएफ की रडार पर 3 बड़े नेता हैं. बताया जा रहा है अतीक ने फोन करके कहा, 'आप मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे'. अतीक की आवाज सुनकर नेता जी ने फोन ही काट दिया..
रडार पर प्रयागराज के तीन बड़े नेता
सूत्रों के मुताबिक, एक बड़े नेता एसटीएफ के रडार पर है, जिसके संपर्क में माफिया अतीक अहमद था. दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद मदद की भीख मांग रहा है. अतीक ने फोन पर कहा था, 'फेसटाइम पर आपको पचासों कॉल की माननीय.. आप मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे... बात क्यों नहीं कर रहे...'
उमेश पाल की पत्नी बोलीं- खून का बदला खून से ही होना चाहिए
अतीक की आवाज सुनते ही नेता ने फोन काट दिया. एसटीएफ को प्रयागराज से जुड़े 3 नेताओं पर शक है. इधर, उमेश पाल की पत्नी जया ने योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि खून का बदला खून से ही होना चाहिए. जया ने बताया कि उसके बच्चों को अभी यही पता है कि, पापा अस्पताल में हैं... और वापस आ जाएंगे.
सिमर चावला