एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें, मचा हड़कंप, देखते ही भागने लगे यात्री

बहराइच के रिसिया रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गईं. दोनों ट्रेनों के बीच महज 300 मीटर की दूरी बची थी. इसे देखते ही ट्रेन में बैठे और बाहर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आए.

Advertisement
एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें

राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रिसिया रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा होते टला. तकनीकि चूक के चलते रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की पटरी पर ही सामने से एक अन्य ट्रेन पहुंच गई. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से सामने खड़ी ट्रेन से 300 मीटर पहले ही ट्रेन रुक गई लेकिन एक ही पटरी पर दूसरी ट्रेन आती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री भागने लगे. स्टेशन अधीक्षक ने इसे तकनीकी चूक करार दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बहराइच मैलानी पैसेंजर ट्रेन पहले से रिसिया रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर तीन पर खड़ी थी, जबकि बहराइच नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन क्रॉसिंग के लिए प्वाइंट नंबर एक पर जानी थी. तभी प्वाइंट मैन ने प्वाइंट नंबर तीन से मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट नंबर एक से जोड़ा लेकिन तकनीकि खराबी के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो प्वाइंट नंबर एक के बजाय प्वाइंट तीन पर ही चली गई. 

यात्रियों में हड़कंप मच गया

इस पर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा होने से बचा लिया. वहीं, एक ही पटरी पर ट्रेन को जाता देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया और लोग ट्रेन से उतरकर रेल पटरी के किनारे आ गए. 

Advertisement

इस वजह से एक ट्रैक पर पहुंचीं दो ट्रेन

इस मामले में रिसिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा ने बताया की प्वाइंट मैन ने मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट तीन से हटाकर प्वाइंट एक पर किया था लेकिन प्वाइंट का पेलेंजर प्वाइंट नंबर तीन से नहीं हटा. इसके कारण ट्रेन उसी प्वाइंट तीन पर चली गई, जिस पर पहले से ट्रेन खड़ी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement