'नाम एक, काम एक'- दोस्ती ऐसी कि जुर्म में बन गए जोड़ीदार, चकरा गई पुलिस भी

बागपत में पुलिस ने दो ऐसे कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया, जिनके न सिर्फ नाम एक हैं, बल्कि गांव, दोस्ती और जुर्म की दुनिया में सफर भी एक जैसा है. दोनों का नाम सुमित, थाना क्षेत्र के दोघट व गांव का नाम नांगल, और दोनों बचपन के जिगरी यार.

Advertisement
बागपत में पकड़े गए दो बदमाश बागपत में पकड़े गए दो बदमाश

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक फिल्मी कहानी जैसी हकीकत सामने आई. यहां पुलिस ने दो ऐसे कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया, जिनके न सिर्फ नाम एक हैं, बल्कि गांव, दोस्ती और जुर्म की दुनिया में सफर भी एक जैसा है। दोनों का नाम सुमित, थाना क्षेत्र के दोघट व गांव का नाम नांगल, और दोनों बचपन के जिगरी यार.

Advertisement

दरअसल, इनकी दोस्ती बचपन में स्कूल की बेंच पर शुरू हुई और वक्त के साथ अपराध की गलियों में जा पहुंची। कत्ल, लूट, डकैती से लेकर चैन स्नैचिंग तक- इनके अपराधों की फेहरिस्त लंबी है। वहीं हाल ही में बड़ौत कस्बे में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर ये फिर से सुर्खियों में आए, और फिर एक युवक से मोबाइल व 1700 रुपये लूट लिए। रकम भले ही कम थी, लेकिन कानून की नजर में यह भी संगीन अपराध था और पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी और मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ था

किस्मत हर बार साथ दे रही थी लेकिन इस बार किस्मत ने दगा दे दिया। एक पुख्ता मुखबिर की सूचना पर बागपत की थाना बिनौली पुलिस ने माखर पुलिया के पास जाल बिछाया। और बाइक पर आते समय इन्हें घेर लिया, दोनों ओर से चली गोलियों के बीच एक सुमित के पैर में पुलिस की  गोली लगी, जबकि दूसरा सुमित भागने की कोशिश में जंगल की ओर दौड़ा- मगर कानून की पकड़ से कहां बच पाता. पुलिस ने उसे भी चंद मिनटों में धर दबोचा। फिलहाल दोनों सुमित अब सलाखों के पीछे हैं- बचपन की दोस्ती उन्हें जुर्म की राह पर तो ले आई, लेकिन अब यह जोड़ीदार साथ ही जेल की हवा खा रहे हैं।

Advertisement

एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद पुलिस फायरिंग हुई, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों शातिर हैं और दोनों का नाम सुमित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement