यूपी के बरेली में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर महिलाओं और युवतियों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
इज्जतनगर थाने के एसएचओ धनंजय पांडे ने बताया कि दिलशाद उर्फ जमाली को महलू की पुलिया से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से अलग-अलग नामों के चार आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसमें अलग-अलग नामों से इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, एसएचओ ने बताया कि दिलशाद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. करीब 10 दिन पहले नौशाद (23) और अमन (23) को फर्जी आधार कार्ड रखने और उसका इस्तेमाल करने तथा फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों को गुमराह करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पूछताछ में पता चला कि दिलशाद नौशाद का भाई है. उन्होंने महिलाओं को फंसाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया और धमकी दी कि अगर पीड़िताएं उनकी मांगें पूरी नहीं करेंगी तो वे उनके फोटो/वीडियो सार्वजनिक कर देंगे.
बताया जा रहा है कि जो महिला जिस धर्म की होती थी पकड़े गए आरोपी उसी धर्म के नाम के युवक का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उनके साथ चैट करते थे. महिलाओं के साथ दोस्ती करके वो उनकी चैट और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ शोषण करते थे.
aajtak.in