कानपुर में सियार का आतंक! खेत में काम कर रहे लोगों पर किया हमला, मासूम समेत 3 घायल

Kanpur News: बहराइच में भेड़िये के हमले के बाद कानपुर में जंगली जानवरों का आतंक शुरू हो गया है. सियार के दो अलग-अलग हमलों में खेत में काम कर रहे लोग घायल हो गए. एक मासूम भी सियार का शिकार हुआ है.

Advertisement
कानपुर: सियार के हमले में घायल लोग कानपुर: सियार के हमले में घायल लोग

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बहराइच में भेड़िये के हमले के बाद कानपुर में जंगली जानवरों का आतंक शुरू हो गया है. सियार के दो अलग-अलग हमलों में खेत में काम कर रहे लोग घायल हो गए. एक मासूम भी सियार का शिकार हुआ है. इस बीच सियार कैमरे में कैद हो गया. वह खेत से गुजरता हुआ दिखाई दिया है. फिलहाल, वन विभाग अलर्ट हो गया है. 

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कानपुर के पास के गांवों में जंगली जानवर का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं. सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को खेतों में काम कर रहे शानू (10) और राम बहादुर पर जंगली जानवर (सियार) ने हमला कर घायल कर दिया. एक अन्य हमले में बेहट सकट निवासी राम किशोर (50) भी घायल हो गए. 

इसको लेकर एसडीएम ने कहा कि जंगली जानवर द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है. गांव वालों द्वारा सियार देखने की बात कही गई है. फिलहाल, वन विभाग को सूचना दे दी गई है, तलाशी अभियान जारी है.

 

एसडीएम के अनुसार, अत्यधिक बारिश के कारण जंगली जानवर अपने आवास खो चुके होंगे और आस-पास के गांवों में घुस गए होंगे. उनसे अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए मुस्तैद है. 

Advertisement

मालूम हो कि बहराइच में इन दिनों भेड़िये का आतंक जारी है. ये भेड़िये अबतक 9 लोगों की जान ले चुके हैं. जबकि, दर्जनों को घायल कर चुके हैं. उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ पुलिस-प्रशासन लगा हुआ है. फिलहाल, 5 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है लेकिन छठा अभी तक फरार है. वह लगातार हमले को अंजाम दे रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement