UP: डॉक्टर की जगह स्वीपर कर रहा था मरीजों का इलाज, सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल

यूपी के बिजनौर में सरकारी अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक स्वीपर (सफाई कर्मचारी) लोगों का इलाज करता हुआ नजर आ रहा है. वो ना सिर्फ लोगों को स्लाइन लगा रहा है बल्कि इंजेक्शन देता हुआ भी नजर आ रहा है. अब अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई का दावा किया है.

Advertisement
बिजनौर के सरकारी अस्पताल में स्वीपर कर रहा इलाज बिजनौर के सरकारी अस्पताल में स्वीपर कर रहा इलाज

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो में सरकारी अस्पताल में सफाई करने वाला स्वीपर मरीजों का इलाज करता हुआ नजर आ रहा है.

स्वीपर अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्लाइन की बोतल लगाते हुए और इंजेक्शन देते हुए दिखाई दे रहा है.  मरीजों की जान जोखिम में डालने का यह वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राधेश्याम परमाणी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने स्वीपर के खिलाफ भी कार्रवाई का दावा किया है.

Advertisement

यह मामला बिजनौर जिला अस्पताल का है जिसमें स्वीपर के पद पर तैनात नितिन नाम का कर्मचारी अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज करता हुआ नजर आ रहा है.  वीडियो में एक नहीं बल्कि कई मरीजों का उसी ने इलाज किया.

यहां देखिए वीडियो        

नितिन कोई डॉक्टर नहीं बल्कि सिर्फ एक स्वीपर है जो अस्पताल में साफ-सफाई करने का काम करता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब मामला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर राधेश्याम वर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि यह गलत. अगर स्वीपर मरीजों का इलाज कर रहा है तो यह गंभीर मामला है, इसकी जांच कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि स्वीपर का काम अस्पताल में सफाई करना है, अगर वह इलाज कर रहा है तो इससे ज्यादा गंभीर बात और कुछ नहीं हो सकती है. मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बांदा के जिला अस्पताल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वार्ड में भर्ती एक मरीज के बेड पर चढ़कर कुत्ता बिस्किट खाता हुआ नजर आया था जबकि एक गाय अस्पताल में घूम रही थी. 

यह मामला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का था, जहां भर्ती मरीज के बेड पर एक कुत्ता चढ़कर उसका बिस्किट खा रहा था. इसका वीडियो किसी मरीज के तीमारदार ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement