क्या स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे घर वापसी, BSP में जाने की अटकलें तेज

सोशल मीडिया पर इस वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर से घर वापसी करने की अटकलें लग रही हैं. हालांकि, अभी स्वामी प्रसाद मौर्य या फिर बीएसपी की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement
बीएसपी में जाने की अटकलें तेज बीएसपी में जाने की अटकलें तेज

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा है कि मायावती को कोसकर पार्टी से निकलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही घर वापसी कर सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन बसपा समर्थित कुछ सोशल मीडिया हैंडलर और बसपा को करीब से जानने वाले पत्रकार यह बता रहे हैं कि बीएसपी में उनके जाने की संभावनाएं हैं.

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले बसपा के कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात भी की थी लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा है कि सियासत में संभावनाएं हर बात की होती है.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा मौर्य के घर चोरी, लाखों के जेवर ले उड़ा 15 साल पुराना नौकर, ऐसे खुला राज

पुराने नेताओं को पार्टी में लाने की बसपा ने दे दी है हरी झंडी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पिछली बैठक में मायावती ने पार्टी छोड़कर गए पुराने नेताओं कि घर वापसी के प्लान को हरी झंडी दे दी है. जिसके अनुसार ऐसे नेता जो कभी बसपा में मजबूत जनाधार वाले थे, अगर वह बीएसपी में वापस आना चाहते हैं तो पार्टी ऐसे लोगों का स्वागत करेगी.

Advertisement

फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वो इस वक्त किसी पार्टी में नहीं हैं. उन्होंने पहले बसपा छोड़ी थी. इसके बाद बीजेपी छोड़ी और फिर समाजवादी पार्टी को भी छोड़ दिया. बड़ी पार्टियों से किनारा करने के बाद उनके परिवार के लिए सियासत भारी पड़ रही है. ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गई कि जिस दलित मिशन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य निकले थे, अब उसी बीएसपी में वापस जाने की सोच रहे हैं.

हालांकि, उनकी वापसी के लिए सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या मायावती उनकी उन बातों को भूल जाएंगी, जो आरोप उन्होंने बीजेपी में रहते हुए लगाया था. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य भी जल्दबाजी में नहीं हैं. वह भी बसपा में जाने के पहले पूरी तरीके से आगे की सियासत में अपनी भूमिका और बसपा की भविष्य की संभावनाओं को देखने के बाद ही फैसला लेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement