सुल्तानपुर: विजय नारायण हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, बदमाश अजय सिंह सिलावट के पैर में लगी गोली

सुल्तानपुर जिले में हुए विजय नारायण सिंह हत्याकांड में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी बदमाश अजय सिंह सिलावट के पैर में लगी गोली है.

Advertisement
सुल्तानपुर हत्याकांड का आरोपी अरेस्ट सुल्तानपुर हत्याकांड का आरोपी अरेस्ट

aajtak.in

  • सुल्तानपुर ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए विजय नारायण सिंह हत्याकांड में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी बदमाश अजय सिंह सिलावट के पैर में लगी गोली है. इलाज के लिए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कोतवाली नगर व बंधुआंकला थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है. 

Advertisement

बताते चलें कि रविवार की देर शाम तकरीबन 8.30 बजे कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिराहे स्थित पल्लवी बार एंड होटल के बाहर खड़े विजय नारायण सिंह की अजय सिंह सिलावट ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, गोली लगने से विजय का साथी अनुज शर्मा भी घायल हुआ था, जिसका लखनऊ में इलाज जारी है. 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली थी कि अंबेडकरनगर जिले के महरूआ निवासी अजय सिंह दूबेपुर से बंधुआकला होकर लखनऊ निकलने की फिराक में है. इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व बंधुआकला पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की. अजय बाइक से निकल रहा था. पुलिस टीम ने उसे रोकना चाहा तो खुद को पुलिस से घिरा देख अजय ने फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वो गिर पड़ा. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.   

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हुए अजय सिंह को पुलिस ने पकड़ा और राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले आई, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि बीते रविवार को कोतवाली नगर के दरियापुर तिराहे के पास होटल पल्लवी में विजय नारायण अपने लोगों के साथ पार्टी कर रहे थे. यहीं पर विजय से किसी बात को लेकर पास खड़े अजय सिंह से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी की अजय ने पिस्टल निकालकर विजय नारायण सिंह और अनुज को गोली मार दी, जिसमें विजय की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अनुज का अभी भी लखनऊ में इलाज चल रहा है. 

विजय नारायण सिंह

इस वारदात से सुल्तानपुर में हड़कंप मच गया था. क्योंकि, मृतक विजय नारायण सिंह डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपी था. वह जमानत पर बाहर आया था. उसके भाई और परिवार के लोग सत्ताधारी दल से जुड़े हैं. घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उन्हें काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. फिलहाल, अब पुलिस ने विजय के 'कातिल' को पकड़ लिया है. 

---- समाप्त ----
(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement