सुल्तानपुर: बाहुबली सोनू सिंह ने कोर्ट में क‍िया सरेंडर, भेजे गए जेल, जानें पूरा मामला

सोनू सिंह (चंद्रभद्र सिंह) लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए थे. उन्होंने सपा के लोकसभा प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार किया था. 4 जून को जब चुनावी नतीजे आए तो सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा.   

Advertisement
सपा नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सपा नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू

aajtak.in

  • सुल्तानपुर ,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को एक पुराने मामले में जेल भेज दिया गया है. सोनू सिंह लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए थे. उन्होंने सपा के लोकसभा प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार किया था. 4 जून को जब चुनावी नतीजे आए तो सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा.   

Advertisement

बता दें कि बाहुबली सपा नेता व पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सहित दो लोगों को जेल भेजा गया है. जिस मामले में इन्हें जेल हुई है वो करीब तीन वर्ष पहले का केस है. जेसीबी से दीवार गिराने और जबरन मारपीट के मामले में MP-MLA कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा और 23 हजार रुपये जुर्माने का आदेश दिया था. सरेंडर न करने पर बाद में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया.  

इस आदेश के बाद सोनू सिंह और एक अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया. इस घटनाक्रम के बाद सुल्तानपुर में हलचल तेज हो गई है. लोग इसके मायने निकाल रहे हैं. फिलहाल, सोनू की ओर से जमानत के प्रयास किए जा रहे हैं. 

दरअसल, ये पूरा मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के मायंग गांव का, जहां के निवासी बनारसी लाल कसौंधन ने आरोप लगाया था कि फरवरी 2021 में इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू', उनके सहयोगी सूर्य प्रकाश सिंह 'अंशु' के निर्देश पर रूकसार ने जबरन उनकी दीवार जेसीबी से गिरा दी थी और विरोध करने पर घर में घुसकर मारा पीटा था. 

Advertisement

इसी मामले में सुनवाई करते हुए MP-MLA कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया था और 4 जून को सभी आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था. 4 जून को अमेठी के रहने वाले रूकसार ने तो कोर्ट में सरेंडर किया था, लेकिन सोनू सिंह और अंशु गैरहाजिर रहे. जिसपर कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तारी का आदेश दे दिया और सुनवाई की तारीख दे दी. 

आज (10 जून) मामले की सुनवाई होनी थी, जिसमें सोनू और अंशु पहुंचे थे. उन्होंने सरेंडर किया था. हालांकि, सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया. इस सजा के विरुद्ध दोषियों ने ऊपरी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्हें कोई रिलीफ नहीं मिली. 

---- समाप्त ----
(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement