UP: रात में प्रेमी से मिलने पहुंची, दोनों के बीच हुआ विवाद, फिर लड़की ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग

बांदा में एक लड़की ने अपने प्रेमी से विवाद और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की रात 11 बजे अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी.

Advertisement
लड़की ने ओवरब्रिज से कूदकर सुसाइड का प्रयास किया लड़की ने ओवरब्रिज से कूदकर सुसाइड का प्रयास किया

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक लड़की ने अपने प्रेमी से विवाद और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत किया. वह देर रात अपने प्रेमी से मिलने गई थी, जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया. 

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां लड़की एक घर से निकलती हुई दिखाई दे रही है. फिर वो पैदल चलकर ओवरब्रिज की तरफ जाती है और छलांग लगा देती है. जबकि लड़की ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उसे पुल से धक्का दिया है.  

लड़की ने ओवरब्रिज से छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया

पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की रात 11 बजे अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी. उसी दौरान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है और आरोपी का फोन और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की

इस मामले पर एसपी अंकुर का कहना है कि थाना कोतवाली नगर में सूचना मिली थी कि एक लड़की ओवरब्रिज से नीचे गिर गई है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुचीं और लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी सामने आई है कि लड़की रविवार रात 11 बजे अपने एक मित्र के यहां गई थी. मित्र से कहासुनी होने के बाद लड़की फ्लाई ओवर से कूद गई. लड़की के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, मामले की विधिक कार्रवाई जल्द खत्म कर आरोपी को कठोर सजा दिलाई जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement