मरीज के पेट से निकले 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथ ब्रश और दो नोकदार पेन... हापुड़ में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान

नशे का आदी होने के कारण के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. इसी बात से नाराज होकर उसने ये चीजें खाना शुरू कर दिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन निकाले.

Advertisement
हापुड़ में मरीज के पेट से निकले चम्मच-टूथब्रश और पेन (Photo- ITG) हापुड़ में मरीज के पेट से निकले चम्मच-टूथब्रश और पेन (Photo- ITG)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के पेट से दर्जनों की संख्या में चम्मच, टूथब्रश और पेन को निकाला गया. दरअसल, उसके पेट में तेज दर्द उठा. ऐसे में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए. वहां जांच के बाद जब सच्चाई सामने आई तो डॉक्टर भी दंग रह गए. आखिर में ऑपरेशन कर शख्स के पेट से ये चीजें निकाली गईं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सचिन नाम का शख्स नशे का आदी था. परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा. इससे गुस्साए सचिन ने स्टील का चम्मच, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया. कुछ दिन बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां पर उसका आपरेशन कर पेट से चम्मच, ब्रश और पेन आदि को निकाला गया. 

बता दें कि हापुड़ स्थित देवनंदिनी अस्पताल के डाक्टर श्याम कुमार द्वारा जब मरीज सचिन की जांच कराई गई तो वे हैरत में पड़ गए. क्योंकि, सचिन के पेट में भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं दिखाई दीं. जिसके बाद डाक्टरों की एक टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया. इस दौरान मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकले. 

40 साल का सचिन बुलंदशहर का रहने वाला है. वह नशे का आदी था, जिसके चलते घर वाले उससे काफी परेशान थे. समझाने बुझाने के बाद परिजन उसे बुलंदशहर के नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ आए, जिससे गुस्साए सचिन ने नशा मुक्ति केंद्र में रहकर चम्मच, टूथब्रश आदि खाना शुरू कर दिया. देखें वीडियो- 

Advertisement

देवनंदनी हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया एक मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे. वह नशा मुक्ति केंद्र में स्टील की चम्मच तथा टूथब्रश खाया करता था. जांच के बाद ऑपरेशन किया गया. उसके पेट में 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन मिले हैं. इन चीजों को ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया है. डॉक्टर के मुताबिक, अक्सर यह प्रॉब्लम उन लोगों के अंदर होती है जिन्हें साइकोलॉजी प्रॉब्लम होती है. फिलहाल, मरीज सचिन अब स्वस्थ है और उसे घर भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement