SP नेता ने समर्थकों के साथ टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा... बेटे से हुई थी कहासुनी

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भिटरिया से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. टोल कर्मी ने जैदपुर थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

संतोष शर्मा

  • बाराबंकी,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर टोल प्लाजा कर्मियों पर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित टोल कर्मी की तहरीर पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि सपा नेता के बेटे से टोल कर्मियों की कहासुनी हुई थी. इसको लेकर मारपीट की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भिटरिया से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि टोल कर्मियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह के बेटे को मरम्मत (Repair) हो रहे गेट से निकलने नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

ये भी पढ़ें- UP: टोल प्लाजा पर कहासुनी, फिर महिला कर्मचारी पर चढ़ाई कार… Video  

पीड़ित युवक.

इसके बाद अपने बेटे के कहने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह अपने समर्थकों के साथ बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल कर्मियों की पिटाई कर दी. टोल कर्मी ने जैदपुर थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement