सोनभद्र: थर्मल पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, धुआं और ऊंची लपटें देख मचा हड़कंप, दो इकाइयों को करना पड़ा बंद

फिलहाल, बिजली उत्पादन करने वाली किसी भी इकाई को नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, सुरक्षा उपाय के तौर पर 10वीं और 11वीं इकाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. 

Advertisement
सोनभद्र के थर्मल पावर प्लांट में लगी आग सोनभद्र के थर्मल पावर प्लांट में लगी आग

aajtak.in

  • सोनभद्र ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

यूपी के सोनभद्र में गुरुवार सुबह ओबरा बी थर्मल पावर स्टेशन के स्विचयार्ड सेक्शन में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद एहतियात के तौर पर 200-200 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों को बंद करना पड़ा. ओबरा बी बिजली परियोजना के स्विचयार्ड में स्थित ट्रांसफार्मर से आज सुबह घना काला धुआं और ऊंची लपटें उठती देखी गईं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में मुख्य महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने बताया कि आग की सूचना तुरंत सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड विंग को दी गई, जिसने घटनास्थल पर तीन दमकल गाड़ियों को तैनात किया. 

अग्रवाल ने बताया कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि बिजली उत्पादन करने वाली किसी भी इकाई को नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, सुरक्षा उपाय के तौर पर 10वीं और 11वीं इकाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. 

मुख्य महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने आगे कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है तथा नुकसान का आकलन अभी पूरा नहीं हुआ है तथा प्रभावित इकाइयों में परिचालन पुनः शुरू करने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल, स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement