मां ने सड़क की सफाई करने से रोका तो गुस्साए बेटे ने रेत दिया गला, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में मामूली सी बात पर गुस्साए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दोनों के बीच सड़क को साफ करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया. महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
बेटे ने कर दी मां की हत्या बेटे ने कर दी मां की हत्या

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में कलयुगी बेटे ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया हैं. बेटे ने रास्ते की सफाई करने से रोके जाने पर अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. धारदार हथियार से मां का कत्ल करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. 

हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह घटना छपरौली थाना क्षेत्र के तुगना गांव की है जहां दिनदहाड़े राहुल नाम के युवक ने अपनी 60 साल की मां की हत्या कर दी.

Advertisement

बताया जा रहा है की राहुल घर के बाहर नाली और रास्ते की सफाई कर रहा था जिसको लेकर मां-बेटे में कहासुनी हो गई. इसके बाद गुस्साए राहुल ने धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया, घटना के बाद मौके पर मौजूद पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने मामले की जांच कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हाल ही में यूपी के गाजीपुर में पढ़ाई करने के लिए कहने पर एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी.

पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने मां की हत्या के बाद पुलिस को बताया था कि होमवर्क न करने पर मां ने उसे डांटा और पीटा था. इसी वजह से उसने हत्या कर दी.
यह घटना बिरनो क्षेत्र के डांडीकला गांव की थी. मृतक महिला सरिता का खून से सना शव बेड पर मिला था. 

Advertisement

उस समय बेटी अंशिका 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा देने गई थी. घर लौटी तो उसने मां का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और इसमें नाबालिग बेटे का ही हाथ निकला था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement