उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में रविवार शाम छात्रों ने फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. छात्रों ने धार्मिक नारे लगाए. छात्रों के प्रदर्शन पर अलीगढ़ के सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी. एएमयू प्रशासन ने भी कानून के अनुसार कार्रवाई की बात कही है.
सोमवार को पुलिस ने थाना सिविल लाइन में चार नामजद छात्रों के साथ-साथ अन्य अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक पाठक ने बताया कि थाना सिविल लाइन में रविवार शाम को इस बाबत सूचना मिली थी.
कही गईं आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें
जांच में यह बात सामने आई है कि एएमयू परिसर के अंदर कुछ लोगों ने बिना अनुमति अंतरराष्ट्रीय प्रकरण को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला है. इसमें कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कही गईं. इस संबंध में अवगत कराना है कि थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शांति
साथ ही मामले में विधिक राय लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. फिलहाल, इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में शांति है. बता दें कि शनिवार सुबह इजरायल (Israel) पर बड़ा हमला हुआ था. आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इन हमलों में इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्ध का ऐलान कर दिया है.
हमास के 800 से ज्यादा ठिकाने तबाह
इसके बाद से इजरायल भी गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. इसमें हमास के 800 से ज्यादा ठिकाने तबाह हो चुके हैं. वहीं, 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजरायल के हमलों में कई मस्जिदें, बहुमंजिला इमारतें भी तबाह हुई हैं. फिलहाल, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है.
शिवम सारस्वत