मस्जिद की दीवार पर अराजकतत्वों ने लिखा धार्मिक नारा, सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

अलीगढ़ में शनिवार देर शाम अराजकतत्वों ने मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की. रविवार दोपहर सपा के महानगर मंत्री मनोज यादव अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement
मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे. मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अराजकतत्वों ने मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे लिख दी. इसके विरोध में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, एसपी सिटी ने आरोपियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मामला थाना देहली गेट क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर शाम अराजकतत्वों ने मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की. रविवार दोपहर सपा के महानगर मंत्री मनोज यादव अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

महानगर का माहौल खराब करने की कोशिश

सपा के महानगर मंत्री मनोज यादव ने बताया कि देहली गेट स्थित मस्जिद पर कुछ अराजकतत्वों ने धार्मिक नारे लिखकर महानगर का माहौल खराब करने का काम किया है. अराजकतत्व वीडियो में भी साफ नजर आ रहे हैं. इन अराजकतत्वों ने पहले भी महानगर का माहौल खराब करने की कोशिश की है.

कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठूंगा

हमारी मांग है कि ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर 2 दिन के अंदर इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो मैं हिंदू मनोज यादव एसपी सिटी कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. वीडियो में अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. शीघ्र अराजकतत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement