Shamli: 'मेरे पति के पास कई फर्जी दस्तावेज हैं...' थाने पहुंचकर पत्नी ने की शिकायत, दंग रह गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के शामली में एक महिला ने अपने पति पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया है. महिला को पति के अलग-अलग नाम से बने आधार कार्ड और मार्कशीट मिली हैं. पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.

Advertisement
फर्जी दस्तावेज देख महिला ने की पति की शिकायत फर्जी दस्तावेज देख महिला ने की पति की शिकायत

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहल्ला सरवर पीर की रहने वाली मनीषा नाम की महिला ने अपने पति इंतजार पर फर्जी दस्तावेज रखने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया है. मनीषा ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

मनीषा ने बताया कि उसका पति इंतजार पिछले ढाई साल से घर नहीं आ रहा है और उससे बहुत कम बातचीत होती है. एक दिन जब वह घर में रखे पुराने कागजात देख रही थी तो उसे अपने पति के अलग-अलग नाम से आधार कार्ड और फोटो लगे शैक्षिक प्रमाण पत्र मिले. इतना ही नहीं, शादी होते हुए भी इंतजार ने खुद को अविवाहित दिखाते हुए एक प्रमाण पत्र भी बनवाया. जबकि उसके दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र देखकर पति की शिकायत

पति के इन दस्तावेजों को देखकर मनीषा हैरान रह गई और उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों के साथ मिलकर मनीषा कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मनीषा ने अपने पति की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए कहा कि अगर उसके पति की संलिप्तता देश विरोधी गतिविधियों में पाई जाती है, तो वह इसमें किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई है. कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement