शामली में प्रशासन सख्त, बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगी कांवड़ यात्रा की इजाजत

शामली में कांवड़ यात्रा के दौरान गलत लोगों और कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हरियाणा सीमा से आने वालों को अपने पहचान पत्र साथ रखने होंगे. बिना आधार, पैन, डीएल या आईडी के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा के चलते यह सख्ती बरती जा रही है.

Advertisement
कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर (Photo: Screengrab) कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर (Photo: Screengrab)

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम और एसपी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हरियाणा सीमा से आने वाले गलत लोगों और कांवड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाए.

प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या नशेड़ी कांवड़ यात्रा में शामिल न हो. इसके लिए हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है. जिनके पास पहचान पत्र नहीं होंगे, उन्हें यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

खासकर गलत लोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई गलत मंशा वाला व्यक्ति कांवड़ यात्रा में शामिल न हो सके. हरियाणा और शामली सीमा पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

साथ ही, प्रशासन ने यह भी कहा है कि श्रद्धालु सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को प्रेम से हटाएं और यमुना नदी में डुबकी लगाने से बचें. यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

संदिग्ध व्यक्ति और नशेड़ी कांवड़ यात्रा में होने वालों पर नजर

शामली पुलिस का कहना है कि यह सख्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत की जा रही है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement