गैस पाइपलाइन के पास करंट की चपेट में आई बच्ची, दीवार से चिपक गई, फिर ऐसे बची जान, Video

यूपी के शामली जिले में गैस पाइपलाइन के पास एक बच्ची करंट की चपेट में आकर दीवार से चिपक गई. जब उसकी मां ने देखा तो तुरंत बच्ची को छुड़ाने पहुंची. इस दौरान बच्ची की मां को भी करंट लग गया. उसके बाद बच्ची के मामा ने दौड़कर जैसे-तैसे बच्ची को करंट से छुड़ाया. फिलहाल गैस पाइपलाइन को डिसकनेक्ट कर दिया गया है.

Advertisement
करंट की चपेट में आकर दीवार से चिपक गई बच्ची. (Photo: Screengrab) करंट की चपेट में आकर दीवार से चिपक गई बच्ची. (Photo: Screengrab)

शरद मलिक

  • शामली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची गली से जाते हुए दिख रही है. बच्ची जब कुछ सेकंड बाद वापस आती है तो दीवार के पास उसे बिजली का करंट खींच लेता है. उसी दौरान बच्ची की मां वहां आती है, फिर उसका मामा आ जाता और बच्ची को करंट से छुड़ा लेता है. यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की है. यहां एक गली से गैस पाइप लाइन निकली है. वहां से जब बच्ची गुजरी तो करंट की चपेट में आ गई. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची करंट की चपेट में आकर दीवार से चिपक गई.

यहां देखें Video

दीवार पर चिपकी बच्ची को देख उसकी मां बच्ची को छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन मां को भी दो बार करंट लग जाता है. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बच्ची के मामा सुमित कुमार उपाध्याय वहां आ जाते हैं और वह दीवार से चिपकी बच्ची को करंट से बचाने के लिए छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जैसे-तैसे सुमित उपाध्याय ने बच्ची को करंट से छुड़ा लिया. अब बच्ची खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, हाइटेंशन तार पर घंटों झूलता रहा शव, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Advertisement

जिस जगह बच्ची को करंट लगा, वहां गैस पाइप लाइन है, जिसकी सप्लाई घरों में है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सतर्कता न दिखाई गई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. इस मामले में शामली के कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कंपनी की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का कोई करंट नहीं है. हमने चेक कराया है. जो भी करंट आ रहा, वह जिनके यहां कनेक्शन दिया है, उनके घर में वायरिंग की कुछ प्रॉब्लम है, वहां से करंट आया. फिलहाल हमने पाइप लाइन को डिसकनेक्ट कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement