उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रायबरेली निवासी 36 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है जो शाहजहांपुर के नलकूप खंड में जेई के पद पर तैनात थे.
घटना गुरुवार सुबह की है. संतोष रोज की तरह सुबह उठे, पूजा-पाठ किया और चाय पी. इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे वे घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जैसे ही पंजाब मेल आई, संतोष रेलवे ट्रैक पर लेट गए. ट्रेन उनके सिर के ऊपर से गुजर गई जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया. मौके पर मौजूद यात्रियों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी. पुलिस ने मौके से शव हटाया और पहचान के लिए आईकार्ड से परिजनों को सूचना दी.
जूनियर इंजीनियर ने की खुदकुशी
मृतक के साले अमित वर्मा ने बताया कि दो महीने पहले संतोष का विभाग के एक्सईएन से विवाद हुआ था. एक्सईएन लगातार काम का दबाव बना रहे थे जिससे संतोष मानसिक तनाव में थे. परिजन उनके साथ विभाग भी गए थे लेकिन संतोष ने तहरीर देने से मना कर दिया था. इसके बाद से वे डिप्रेशन में रहने लगे.
एक्सईएन के दबाव में की युवक ने खुदकुशी
अमित का कहना है कि संतोष और उनकी पत्नी दोनों सरकारी नौकरी करते हैं. वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते. इस मामले में गहराई से जांच होनी चाहिए. फिलहाल नलकूप खंड के एक्सईएन का फोन बंद है और प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इसके अलावा मृतक के साले अमित ने बताया कि संतोष ने दो महीने पहले कहा था कि एक्सईएन लगातार दबाव बना रहे हैं. हम तहरीर देने वाले थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए. वह आत्महत्या नहीं कर सकते. हम जांच की मांग करते हैं.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
विनय पांडेय