एक करोड़ रुपये, IPhone और रॉयल एनफील्ड बुलेट... क्रिकेट टीम बनाकर रातो रात करोड़पति बनी सिपाही की पत्नी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर आईपीएल (IPL) की अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते. इसी के साथ उन्हें आईफोन (IPhone) और रॉयल एनफील्ड बुलेट भी गिफ्ट में मिली. बता दें, जेल आरक्षी की पत्नी हाउसवाइफ हैं और 2022 से उन्होंने स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर टीम बनानी शुरू कीं. लेकिन इस बार उनकी किस्मत चमक गई और वो रातो रात करोड़पति बन गईं.

Advertisement
कांस्टेबल पति देवेश मिश्र के साथ अर्चना. कांस्टेबल पति देवेश मिश्र के साथ अर्चना.

आलमगीर

  • संत कबीर नगर,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

एक कहावत है कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के… जी हां! ऐसा ही कुछ हुआ है संत कबीर नगर में. यहां जिला कारागार में तैनात पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने रातो रात एक करोड़ रुपये जीत लिए. दरअसल, कांस्टेबल देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना ने रविवार को ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर आईपीएल की एक टीम बनाई. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इससे वो करोड़पति बन जाएंगी. जैसे ही नतीजा आया तो पता चला कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

Advertisement

यही नहीं, इसके अलावा उन्हें बोनस के रूप में एक आईफोन और रॉयल इनफील्ड बुलेट भी मिली है. जैसे ही यह खबर आस-पास के लोगों को लगी तो सभी उन्हें बधाई देने पहुंचने लगे. अर्चना ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नसीब उनका इस कदर साथ देगा. अर्चना देवरिया की रहने वाली हैं. पति की पोस्टिंग इन दिनों संत कबीर नगर में है. इसलिए वो परिवार के साथ यहीं रह रही हैं.

बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी ने इसी तरह Dream 11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. लेकिन उन्हें इतने रुपये जीतना महंगा पड़ गया. दरअसल, ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11' पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे को सेवा से निलंबित कर दिया गया था. पुलिस विभाग का कहना था कि सोमनाथ जेंडे ने विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया. हालांकि, सोमनाथ जेंडे ने इन आरोपों से इनकार किया. लेकिन इस मामले में उन्हें विभागीय जांच का सामना जरूर करना पड़ गया.

Advertisement

'जुआ नहीं हुनर का खेल'

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी (Dream 11) की वेबसाइट पर साल 2021 के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया गया है. जिसके मुताबिक, 'ड्रीम 11' का प्लेटफॉर्म देश के जुए से संबंधित कानूनों के दायरे में नहीं आता है. भारत में जुआ अवैध है लेकिन ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की दलील है कि उनके प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला खेल जुए से अलग है. जुए में किस्मत की गुंजाइश अधिक रहती है जबकि इस ऑनलाइन गेम में हुनर का काफी रोल रहता है. ये प्लेटफॉर्म 11 साल से अधिक उम्र के स्पोर्ट फैन्स को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल ऑनलाइन खेलने का मौका देता है. यूजर वर्चुअल टीम बनाते हैं जिसमें असली जिंदगी के खिलाड़ियों के नामों का इस्तेमाल किया जाता है. वास्तविक मैचों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यूजर को प्वॉयंट्स कमाने का मौका मिलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement