'किसी ने एक थप्पड़ मारा तो हम 5 मारेंगे', संभल हिंसा पर बोले योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी ने एक थप्पड़ मारा तो हम भी पांच तमाचे मारेंगे. हम उस सिद्धांत पर नहीं चलेंगे कि कोई हमें एक थप्पड़ मारेगा तो हम दूसरा गाल आगे कर देंगे.

Advertisement
संभल हिंसा पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान संभल हिंसा पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा पर कहा कि अगर किसी ने एक थप्पड़ मारा तो हम भी पांच तमाचे मारेंगे. हम उस सिद्धांत पर नहीं चलेंगे कि कोई हमें एक थप्पड़ मारेगा तो हम दूसरा गाल आगे कर देंगे. उन्होंने कहा कि जिस भाषा में तुम बोलोगे, उस भाषा में हमारी सरकार समझाएगी.

Advertisement

मंत्री नितिन अग्रवाल से पूछा गया था कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बयान दिया है कि पुलिस दो पिस्टल रखती है, एक लीगल और दूसरी इलीगल. जब पुलिस को फायरिंग करनी होती है तो वो अवैध तमंचे का प्रयोग करती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "दंगों को रोकने के लिए, उपद्रवियों को रोकने के लिए जो भी तरीका होगा, हम उसे इस्तेमाल करेंगे. हम उस सिद्धांत पर नहीं चलेंगे कि अगर एक थप्पड़ मारा है तो दूसरा गाल आगे करेंगे. अगर एक थप्पड़ तुम मारोगे तो पांच तमाचे हम भी मारेंगे. जिस भाषा में तुम बोलेगे, उस भाषा में हमारी सरकार जवाब देगी."

सपा के वर्चस्व की लड़ाई में सुलगा संभल: नितिन अग्रवाल

उन्होंने कहा, "सपा के दो पक्ष हैं, जिनकी आपस में वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है. संभल में जो हिंसा हुई है, वो इसी का नतीजा है. जहां भी हिंसा होती है, उनके नेता और कार्यकर्ता शामिल होते हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई की है." 

Advertisement

संभल हिंसा पर क्या है पुलिस की थ्योरी? सांसद बर्क, सोहेल इकबाल और जफर अली का क्या रोल होने का दावा

तुर्क-पठान को लेकर नितिन अग्रवाल ने क्या कहा?

नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि संभल की आगजनी और हिंसा वर्चस्व की राजनीति का नतीजा है. तुर्क-पठान विवाद ने न केवल शांति भंग की, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए. इसको लेकर उन्होंने कहा, "एक पक्ष पठान समाज से हैं, दूसरे तुर्क समाज से आते हैं. बर्क फैमिली का इतिहास देखा होगा, कि सांसद के दादा शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बता दिया था. लगातार अपने बयानों से कैसे माहौल खराब करना है, ये उनकी फैमिली का इतिहास रहा है."

संभल में गोली देसी कट्टे से चली या पुलिस ने चलाई? 4 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार

सपा सांसद पर एफआईआर को लेकर क्या बोले मंत्रीजी? 

वहीं संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने लोगों ने समर्थकों को भड़काया है, इसीलिए उन पर कार्रवाई हुई है. जब दोनों पक्ष अपने समर्थकों को आगे कर रहे हैं और भड़का रहे हैं तो उसका ये नतीजा हुआ है. उसका प्रशासन ने संज्ञान लिया है और उस पर कार्रवाई हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement