UP News: संभल के चंदौसी में नगर पालिका की 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद निर्माण और तीन दर्जन से ज्यादा मकान बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और जमीन की पैमाइश कराई है. अब नगर पालिका से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि क्या पूर्व में नगर पालिका ने ये गाटा संख्या किसी को आवंटित किया था या नहीं.
दरअसल, यह पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के वारिस नगर इलाके का है. यहां नगर पालिका की 35 बीघा जमीन में से 6 बीघा जमीन पर मस्जिद और मकान बने होने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. इसके बाद गुरुवार की शाम चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने वारिस नगर इलाके में पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान नगर पालिका की 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद और 45 से अधिक मकान बनाए जाने की पुष्टि हुई है.
यहां देखें Video
तहसीलदार ने मौके पर ही जमीन की पैमाइश कराई. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. प्रशासन का कहना है कि नगर पालिका की जमीन पर बनी मस्जिद और मकान के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी कि कहीं नगर पालिका ने किसी को कोई गाटा तो आवंटित नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: जयपुर में हजारों बांग्लादेशियों का अवैध कब्जा, सरकारी पेंशन और राशन ले रहे, चुनाव में वोट डालने वाले कई हिस्ट्रीशीटर!
इस मामले में तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 341 जोकि नगर पालिका की अपनी भूमि है. इस भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है. इसमें 397 एयर भूमि पर मस्जिद भी बनी हुई है और मकान भी बने हुए हैं. हमारे रिकॉर्ड में इनका कोई नाम नहीं है. इसको हम नगर पालिका के पास रेफर करेंगे और यह पूछेंगे कि क्या नगर पालिका की तरफ से कोई गाटा आवंटित किया गया है या फिर कोई आवंटन का प्रस्ताव का मामला विचाराधीन है. अगर आवंटित नहीं किया गया है तो फिर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी.
अभिनव माथुर