UP: पति के हाथ-पैर काट नदी में बहाए, फिर... प्रेमी संग साजिश रचने वाली रूबी की ऐसे खुली पोल

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने 27 दिन पुराने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. शव के सिर और चारों हाथ पैर काटकर अलग किए गए. टुकड़ों को काले बैग में भरकर एक हिस्से को गंगा में बहाया गया और धड़ को खेत में फेंका गया.

Advertisement
पति की हत्या के आरोप में महिला प्रेमी के साथ अरेस्ट (Photo: ITG) पति की हत्या के आरोप में महिला प्रेमी के साथ अरेस्ट (Photo: ITG)

अनूप कुमार

  • संभल,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह एक अंधा मर्डर केस था, जिसमें 27 दिनों बाद एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था.

यह मामला चंदौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चुन्नी का है. यहां राहुल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी  और दो बच्चों के साथ रहता था और जूते चप्पल बेचने का काम करता था. पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल की पत्नी रूबी का मोहल्ले में रहने वाले गौरव के साथ प्रेम संबंध था.

Advertisement

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा

घटना 17 और 18 तारीख की रात की है. रात करीब 11 बजे महिला ने अपने प्रेमी गौरव को घर बुलाया था. करीब 2 बजे राहुल घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस पर राहुल और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान महिला ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपी महिला और गौरव ने शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई. गौरव ने कटर मशीन का इंतजाम किया. अगले दिन दोनों ने मिलकर राहुल के पहले सिर और फिर चारों हाथ पैर काट दिए. इसके बाद रूबी ने बाजार से दो बड़े काले बैग खरीदे. एक बैग में सिर और कटे हुए हाथ पैर भरे गए, जिन्हें चंदौसी से करीब 50 किलोमीटर दूर राजघाट गंगा में बहा दिया गया. दूसरे काले बैग में धड़ भरकर चुन्नी मोहल्ले के पास पतरुआ ईदगाह के पीछे खेत में फेंक दिया गया.

Advertisement

24 तारीख को महिला ने चंदौसी थाने में राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई. 15 दिसंबर को पुलिस को पतरुआ ईदगाह के पीछे एक काले बैग में सड़ी गली लाश मिलने की सूचना मिली. चंदौसी थाना प्रभारी अनुज तोमर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव के न सिर था, न हाथ पैर और न ही खाल बची थी.

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने जब गुमशुदा मामलों की जांच शुरू की तो बैग से मिली एक टी शर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ी. संदेह के आधार पर रूबी से पूछताछ की गई. पहले उसने पहचान से इनकार किया लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल कटर मशीन समेत अन्य सबूत बरामद किए गए हैं.

बता दें, रूबी और प्रेमी गौरव की एक छोटी सी चूक ने दोनों को जेल पहुंचा दिया. कटे हुए शव के हाथ पर गुदे नाम से पुलिस की जांच आगे बढ़ी और शक की सुई पत्नी रूबी पर आकर टिक गई. पुलिस ने जब शव की पहचान के लिए रूबी को बुलाया तो उसने कपड़े देखकर साफ इनकार कर दिया कि यह उसके पति राहुल की लाश है. जांच के दौरान रूबी के मोबाइल फोन पर कुछ ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिससे सिर और पैर कटे शव का पूरा राज खुल गया. जिन कपड़ों को देखकर रूबी पति होने से इनकार कर रही थी, उन्हीं कपड़ों में राहुल, रूबी के साथ खड़ा दिखाई दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement