ABVP के समर्थन में समाजवादी पार्टी छात्र सभा, बाराबंकी लाठीचार्ज के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के छात्र नेताओं ने बाराबंकी में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. यह लाठीचार्ज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर हुआ था, जिसमें वे घायल हो गए थे.

Advertisement
लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन (Photo: Screengrab) लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन (Photo: Screengrab)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

यूपी के बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने भाजपा की स्टूडेंट विंग एबीवीपी अपना को समर्थन दे दिया है. लखनऊ के राजभवन के ठीक सामने समाजवादी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एबीवीपी के छात्रों के समर्थन में किया गया. उधर, एनएसयूआई भी एबीवीपी के समर्थन में है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बाराबंकी पुलिस की लाठीचार्ज में घायल एबीवीपी के छात्रों के समर्थन में सपा के छात्र नेताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विचारधारा और राजनीति अलग हो सकती है लेकिन जो भी छात्र संघर्ष करेंगे सपा उनके साथ है. छात्र नेताओं ने यह भी कहा कि सरकार भले ही एबीवीपी के साथ खड़ी ना नजर आ रही हो लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ लगातार इस संघर्ष में साथ है. देखें वीडियो- 

सैकड़ों की संख्या में सपा छात्र सभा के नेता आज राजभवन के पास पहुंचे, जहां उनकी पुलिस से झड़प हो गई. जिसपर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. नाराज कार्यकर्ता राजभवन के सामने सड़कों पर लेट गए. आखिर में पुलिस ने उन्हें उठा-उठाकर बस में भरना शुरू किया. इस दौरान कुछ सपा कार्यकर्ता बस के ऊपर चढ़ गए. पुलिस ने बस के ऊपर चढ़कर उन्हें वहीं से धक्का दे दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में ABVP कार्यकर्ताओं और LLB स्टूडेंट्स को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 25 से ज्यादा घायल, कोतवाल लाइन हाजिर

बता दें कि इस पूरे मामले में विपक्ष का आरोप है कि यूपी में संगठन बनाम सरकार का यह जीता जागता उदाहरण है. अखिलेश यादव लगातार इस मामले को उठा रहे हैं तो वहीं सपा नेता फखरुल हसन चांद और कांग्रेस सांसद पुनिया कल एबीवीपी के घायल छात्रों से मुलाकात कर चुके हैं. इन नेताओं के मिलने के बाद रात में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में भी छात्रों से मुलाकात की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement