Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, वो कई प्रमुख सीटों पर चुनाव हार गई है. जहां सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस ने छह सीटें जीतकर प्रदेश में अपनी वापसी दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी की सीटें घटकर 33 हो गई हैं, जबकि दो सीटें आरएलडी के खाते में आई हैं. अब नजर डालते हैं उन सीटों पर, जहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को रौंदा है.
सबसे पहले बात करते हैं चर्चित सीट कैराना लोकसभा सीट का, यहां से इकरा चौधरी को 5,28,013 वोट मिले और 69,116 वोट से जीत हासिल की. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र सिंह मलिक के 4,70,721 वोट मिले और 24,672 वोट से जीत हासिल की.
वहीं, मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा को 6,37,363 वोट मिले और 1,05,762 वोट से जीत हासिल की. रामपुर से मोहिबुल्लाह को 4,81,503 वोट मिले और 87,434 वोट से जीत हासिल की. फिरोजाबाद से अक्षय यादव को 5,43,037 वोट मिलें और 89,312 वोट से जीत हासिल की. मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को 5,98,526 वोट मिले और 2,21,639 वोट से जीत हासिल की है.
आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को 4,92,515 वोट मिले और 15,969 वोट से जीत हासिल की. खीरी से उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' को 5,57,365 वोट मिले और 34,329 वोट से जीत हासिल की. धौरहरा से आनंद भदौरिया को 4,43,743 वोट मिले और 4,449 वोट से जीत हासिल की. सुल्तानपुर से रामभुआल निषाद को 4,44,330 वोट मिले और 43,174 वोट से जीत हासिल की. प्रतापगढ़ से शिव पाल सिंह पटेल (डॉ. एस पी सिंह) को 4,41,932 वोट मिले और 66,206 वोट से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- अमेठी से स्मृति ईरानी, खूंटी से अर्जुन मुंडा हारे... पीएम मोदी के मंत्रियों का कैसा है रिजल्ट
सपा के गढ़ इटावा की बात करें तो यहां से जितेन्द्र कुमार दोहरे को 4,90,747 वोट मिले और 58,419 वोट से जीत हासिल की. जालौन से नारायण दास अहिरवार को 5,30,180 वोट मिले और 53,898 वोट से जीत हासिल की. बांदा से कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल को 4,06,567 वोट मिले और 71,210 वोट से जीत हासिल की. फतेहपुर से नरेश चंद्र उत्तम पटेल को 5,00,328 वोट मिले और 33,199 वोट से जीत हासिल की. कौशाम्बी से पुष्पेन्द्र सरोज को 5,09,787 वोट मिले और 1,03,944 वोट से जीत हासिल की.
अयोध्या में चली अखिलेश की साइकिल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले और 54,567 वोट से जीत हासिल की. अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा को 5,44,959 वोट मिले और 1,37,247 वोट से जीत हासिल की. श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा को 5,11,055 वोट मिले और 76,673 वोट से जीत हासिल की. बस्ती से राम प्रसाद चौधरी को 5,27,005 वोट मिले और 1,00,994 वोट से जीत हासिल की. संत कबीर नगर से लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद को 4,98,695 वोट मिले और 92,170 वोट से जीत हासिल की.
आजमगढ़ से धर्मेंद्र डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीते
वहीं, लालगंज सीट से दरोगा प्रसाद सरोज को 4,39,959 वोट मिले और 1,15,023 वोट से जीत हासिल की. आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को 5,08,239 वोट मिलें और 1,61,035 वोट से जीत हासिल की. मछलीशहर से प्रिया सरोज को 4,51,292 वोट मिले और 35,850 वोट से जीत हासिल की. गाजीपुर से अफजाल अंसारी को 5,39,912 वोट मिले और 1,24,861 वोट से जीत हासिल की. चंदौली से बीरेंद्र सिंह को 4,74,476 वोट मिले और 21,565 वोट से जीत हासिल की. रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल को 4,65,848 वोट मिले और 1,29,234 वोट से जीत हासिल की है.
जौनपुर में एक लाख वोटों से जीते बाबू सिंह कुशवाहा
इसके अलावा जौनपुर सीट से बाबू सिंह कुशवाहा को 5,09,130 वोट मिले और 99,335 वोट से जीत हासिल की. चंदौली से बीरेंद्र सिंह को 4,74,476 वोट मिले और 21,565 वोट से जीत हासिल की. बलिया से सनातन पांडेय को 4,67,068 वोट मिले और 43,384 वोट से जीत हासिल की है. घोसी सीट से राजीव राय को 5,03,131 वोट मिले और 1,62,943 वोट से जीत हासिल की है.
aajtak.in