UP: प्रेमिका से मिलने आया युवक को बेरहमी से पीटा, बेहोशी की हालत में रेस्टोरेंट से उठाकर घर ले आए परिजन

सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के पांडोली गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को युवती के परिजनों ने रेस्टोरेंट में पकड़ लिया. गुस्से में आकर युवक की पिटाई की और जबरन घर ले जाकर भी मारपीट की. युवक बेहोश हो गया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बहन के प्रेमी को भाई ने जमकर पीटा बहन के प्रेमी को भाई ने जमकर पीटा

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

सहारनपुर के नागल क्षेत्र में एक प्रेम कहानी ने हिंसक मोड़ ले लिया. पांडोली गांव में खाताखेड़ी निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठकर कॉफी पी रहे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान युवती के घर से बाहर न होने पर उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े.

परिजन जब बाजार पहुंचे तो उन्हें बेटी एक युवक के साथ रेस्टोरेंट में दिखी. यह देख युवती के भाई और उसके साथियों ने गुस्से में आकर युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. मामला यहीं नहीं रुका, युवक को जबरन घर ले जाकर भी उसे मारा गया.

Advertisement

बहन को प्रेमी के साथ भड़का भाई

मारपीट के बाद युवक बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान युवक को बाइक पर अस्पताल ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि यह घटना 20 जून की है. पुलिस को जैसे ही वीडियो की जानकारी मिली, युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया. अब तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. लेकिन तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मारपीट के बाद थाने में केस दर्ज

फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक पर हमला युवती के भाई और उसके दो साथियों ने किया. पुलिस पीड़ित का बयान लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement