सहारनपुर के नागल क्षेत्र में एक प्रेम कहानी ने हिंसक मोड़ ले लिया. पांडोली गांव में खाताखेड़ी निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठकर कॉफी पी रहे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान युवती के घर से बाहर न होने पर उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े.
परिजन जब बाजार पहुंचे तो उन्हें बेटी एक युवक के साथ रेस्टोरेंट में दिखी. यह देख युवती के भाई और उसके साथियों ने गुस्से में आकर युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. मामला यहीं नहीं रुका, युवक को जबरन घर ले जाकर भी उसे मारा गया.
बहन को प्रेमी के साथ भड़का भाई
मारपीट के बाद युवक बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान युवक को बाइक पर अस्पताल ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि यह घटना 20 जून की है. पुलिस को जैसे ही वीडियो की जानकारी मिली, युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया. अब तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. लेकिन तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट के बाद थाने में केस दर्ज
फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक पर हमला युवती के भाई और उसके दो साथियों ने किया. पुलिस पीड़ित का बयान लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
राहुल कुमार