चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर युवक ने पी शराब, तस्वीर सामने आई तो SSP ने लिया एक्शन

यूपी के सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने की एक तस्वीर वायरल हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि वायरल फोटो होली के आसपास का है.

Advertisement
चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा युवक. (Photo: Social Media) चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा युवक. (Photo: Social Media)

अनिल कुमार भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने का मामला सामने आया है. इस मामले का फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह होली के आसपास की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पी रहा था, उसका एक फोटो सामने आया था. यह फोटो होली के आसपास का बताया जा रहा है. 

इस फोटो के सामने आने के बाद मामले की जांच की गई. इस दौरान शराब पीने वाले की पहचान इमरान के रूप में हुई, वह खाताखेड़ी का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि इमरान कोतवाली मंडी की खाताखेड़ी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था.

वायरल फोटो जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आई तो एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को तुरंत सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही दो दिन पहले पुलिस ने आरोपी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पहले भी सामने आया था इसी तरह का मामला, 5 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड

बता दें कि इसी तरह का एक मामला झारखंड के गोड्डा से भी सामने आया था. वायरल वीडियो में थाने में कुछ पुलिसकर्मी डांस करते हुए और शराब पीते दिख रहे थे. इसको लेकर बताया जा रहा था कि पुलिसकर्मियों ने थाने में होली का जश्न मनाया. इस मामले पर एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इनमें दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल थे.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि थाने में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ पुलिसकर्मी माथे पर शराब का गिलास लेकर 'भीतरा लगेगा पाला रे...' गाने पर डांस कर रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे थे. ज्यादातर लोग इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement