UP: सहारनपुर में एक पेड़ पर उगते हैं 121 किस्मों के आम, इस अनोखे प्रयोग से लोग हैरान

सहारनपुर के कंपनी बाग स्थित औद्यानिक प्रशिक्षण केंद्र में एक पेड़ पर 121 किस्मों के आम उगाए जा रहे हैं. यह प्रयोग 9 साल पहले शुरू हुआ था. वैज्ञानिकों ने देसी आम के पेड़ पर विभिन्न किस्मों की कलमें लगाईं. यह प्रयास कृषि जैव विविधता को बढ़ावा देने और किसानों को नई प्रजातियों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Advertisement
एक पेड़ पर उगते हैं 121 किस्मों के आम एक पेड़ पर उगते हैं 121 किस्मों के आम

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कंपनी बाग स्थित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र में एक ऐसा आम का पेड़ है, जो देश-विदेश की 121 किस्मों के आमों की पैदावार दे रहा है. यह प्रयोग करीब 9 से 10 साल पहले शुरू किया गया था, जब 10 साल पुराने देसी आम के पेड़ को चुना गया और उस पर विभिन्न किस्मों की आम की कलमें लगाई गईं.

Advertisement

इस अनूठे प्रयोग के पीछे उद्देश्य आम की प्रजातियों पर शोध करना और आम प्रेमियों को एक ही स्थान पर कई तरह के स्वाद का अनुभव देना था. इस पेड़ पर दशहरी, लंगड़ा, चौसा, रामकेला, आम्रपाली, लखनऊ सफेदा, टॉमी एट किंग्स, पूसा सूर्या, रटौल, और सहारनपुर की खुद की विकसित की गई किस्में जैसे अरुण, वरुण, सौरभ, गौरव और राजीव भी उगाई जा रही हैं.

एक पेड़ से 121 किस्मों के आमों की पैदावार

सहायक उद्यान विशेषज्ञ आकाश कनौजिया ने बताया कि इन सभी कलमों को उच्च गुणवत्ता, रोगमुक्त और स्वस्थ स्त्रोतों से लिया गया है. इस पेड़ की देखरेख के लिए विशेष नर्सरी इंचार्ज नियुक्त किया गया. यह मॉडल किसान अपने फार्म हाउस या किचन गार्डन में भी अपना सकते हैं.

10 साल पुराने देसी आम के पेड़ को चुना था

Advertisement

इस प्रयोग से किसानों को आम की नई किस्मों की जानकारी मिलती है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है. इस पेड़ को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके लिए एक विशेष रास्ता भी बनाया गया है. भविष्य में इसके प्रदर्शन को और व्यापक रूप से पेश करने की योजना बनाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement