उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ओसिक्का इदरीशपुर गांव में एक मार्मिक और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया, जिसने इंसानियत की मिसाल कायम कर दी. गांव के गहरे एक तालाब में एक गाय कीचड़ और घास में फंस गई थी. वहां मौजूद लोग भय और असमर्थता के कारण कुछ नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि तालाब गहरा और फिसलन भरा था.
इसी बीच दो मुस्लिम युवक, मोहसिन और मुस्कुरान आगे आए और बिना अपनी जान की परवाह किए तालाब में कूद पड़े. गाय की जान बचाना उनके लिए मजहब या जात-पात का मामला नहीं था, बल्कि इंसानियत का फर्ज़ था. दोनों युवकों ने कुछ ही मिनटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गाय घंटों से तालाब में फंसी हुई थी और समय रहते उसे निकालना बेहद जरूरी था.
यह भी पढ़ें: बागपत में 'ऑपरेशन मकान वापसी'! आर्मी जवानों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़ा, फिर...
देखें वीडियो...
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक युवक ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इन दोनों युवकों की दिलेरी और मानवीयता की जमकर सराहना कर रहे हैं. यह घटना इस बात का प्रतीक है कि जब बात जीवन बचाने की हो, तो मजहब नहीं बल्कि मानवता सबसे ऊपर होती है.
यह भी पढ़ें: पहलवान से बना क्रिमिनल... 8 साल से फरार सोनू लंगड़ा बागपत से गिरफ्तार, अवैध हथियार सप्लाई और मर्डर केस में था वांछित
मनुदेव उपाध्याय