बागपत में 'ऑपरेशन मकान वापसी'! आर्मी जवानों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़ा, फिर...

बागपत के वाजिदपुर गांव में सेना की वर्दी में पहुंचे जवानों ने पैतृक जमीन के विवाद में मकान का दरवाजा तोड़कर साथ ले गए. घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सेना के जवान तरुण कुमार समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सेना मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है.

Advertisement
पैतृक जमीन को लेकर विवाद. पैतृक जमीन को लेकर विवाद.

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के वाजिदपुर गांव में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. जम्मू-कश्मीर की सिग्नल रेजीमेंट में तैनात सेना के जवान तरुण कुमार ने जमीन विवाद के चलते अपने गांव पहुंचकर ताऊ के मकान पर हथौड़ा चला दिया. हैरानी की बात यह रही कि सेना की वर्दी में आए जवान न सिर्फ मकान का गेट तोड़ ले गए, बल्कि दरवाजा उखाड़कर अपने साथ सेना के वाहन में लादकर ले गए. यह पूरा दृश्य जैसे किसी ‘सीक्रेट मिशन’ का हिस्सा लग रहा था.

Advertisement

दरअसल, यह विवाद पैतृक जमीन को लेकर था. तरुण कुमार को जानकारी मिली कि उनके ताऊ, पूर्व प्रधानाचार्य धीर सिंह उसके जमीन पर मकान बनवा रहे हैं. उन्होंने कोर्ट या पुलिस की मदद लेने की बजाय खुद 'ऑपरेशन मकान वापसी' शुरू कर दिया. इसके तहत सेना के वाहन में भरकर जवान गांव पहुंचे और मकान पर सीधा हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया. दीवारों को नुकसान पहुंचाया और दरवाजा उखाड़ लिया.

यह भी पढ़ें: पहलवान से बना क्रिमिनल... 8 साल से फरार सोनू लंगड़ा बागपत से गिरफ्तार, अवैध हथियार सप्लाई और मर्डर केस में था वांछित

घटना का वीडियो धीर सिंह के परिवार ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में देखा गया कि सेना के वाहन की नंबर प्लेट को कागज से ढका गया था, जिससे मिशन की पहचान छिपी रहे. धीर सिंह का दावा है कि यह जमीन उनके बेटे-बहू की मौत के बाद अनाथ पोती को दी गई थी. 

Advertisement

विजय कुमार (सीओ सिटी) ने बताया कि पुलिस ने तरुण कुमार, उनके पिता ऋषिपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला सेना हेडक्वॉर्टर तक पहुंच चुका है और पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement