इश्क में इनकार बना मौत की वजह, मौसेरे भाई ने प्रेमिका का कुल्हाड़ी से काट डाला

बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में मौसेरे भाई ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती ने बदनामी के डर से शादी से मना कर दिया था. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टिकामऊ गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका का खून से लथपथ शव उसी के घर में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से अहम सुराग जुटाए. जांच में पता चला कि मृतका का पिछले एक साल से अपने मौसी के बेटे हरिशंकर से प्रेम संबंध था.

यह भी पढ़ें: बांदा में शख्स ने पहले पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूला

हरिशंकर अक्सर युवती से मिलने उसके घर आता था और उस पर शादी के लिए दबाव बनाता था. लेकिन युवती समाज में बदनामी के डर से शादी से मना करती रही. बीते दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. जैसे ही युवती ने शादी से इनकार किया, हरिशंकर ने आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से गर्दन पर तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) के साथ गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement